Menu
blogid : 8682 postid : 77

बड़े बेआबरू हो कर हम तेरे कुचे से निकले

mera vala blog
mera vala blog
  • 59 Posts
  • 90 Comments

बड़े बेआबरू हो कर हम तेरे कुचे से निकले

उत्तर परदेश का चुनाव एक फिर से ये साबित कर गया
अगर आप जनता द्वारा दिए गए मोके के दौरान उसकी उमीदों पर खरे नहीं
उतरते तो फिर जनता आप को दोबारा मोका नहीं देगी ,
माया ने जो मायाजाल उ.प्र में में रचा उसमे वह जनता को फसा नहीं पाई .
क्यू की जनता वायदे और प्रलोभन नही काम देखती है
विकास देखती है .
बड़े बड़े पार्क और उनमे हाथी की मूर्तियाँ बनाने से विकास नहीं
विज्ञापन झलकता है ,
अगर जनता का विस्वास जितना है तो भोतिक संसाधनों और जीविका उपार्जन को प्राथमिकता देनी होगी ,
बार बार के कुसासन से परेशान हो कर जनता ने माया को मोका दिया था
लेकिन माया अपने ही जाल में उलझी रही जनता की तरफ ध्यान देने की बजाये
पार्टी के उत्थान में लगी रही
अगर जनता की तरफ ध्यान दिया होता तो पार्टी का उत्थान तो अपने आप हो जाता
अंत में जनता ने माया का व्हाल किया है की माया को कहना ही पड़ेगा की

बड़े बेआबरू हो कर हम तेरे कुचे से निकले
सनम न हम इधर के रहे न उधर के

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply